जेल में नहीं लग पाएगी मुलाकातियों की भीड़

जेल में निरुद्ध बंदियों से अब सिर्फ एक व्यक्ति मुलाकात कर पाएगा। बृहस्पतिवार से यह नियम लागू कर दिया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। मुलाकातियों को मास्क, रुमाल या गमछा लगाकर आने की हिदायत दी गई है।


जिला जेल में करीब 1700 बंदी मौजूद हैं। हर रोज औसतन मुलाकातियों की 200 पर्चियां बनती है। अभी तक एक पर्ची पर तीन लोगों को मुलाकात करने की इजाजत थी। बृहस्पतिवार से इसमें बदलाव कर दिया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर बरती जा रही एहतियात के तहत जेल प्रशासन ने भी तीन की जगह अब एक व्यक्ति को मुलाकात की अनुमति दी जा रही है।
जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ने बताया कि हर रोज औसतन 600 लोगों की भीड़ हो रही थी। एक पर्ची पर तीन लोगों के मिलने की व्यवस्था लागू थी। अब सिर्फ एक पर्ची पर एक व्यक्ति ही बंदी से मुलाकात करेगा। मुलाकात को आने वाले व्यक्ति को मास्क पहन कर आना होगा। यदि मास्क नहीं है तो वह रुमाल या गमछा से मुंह को ढांक कर आएगा।
जेल प्रशासन की ओर से गेट पर हाथ धोने की व्यवस्था कर दी गई है। बंदी रक्षकों को भी मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहे। लिहाजा जेल में मास्क तैयार कराए जा रहे हैं। डाक्टर की राय पर बंदियों को भी मास्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार से बंदियों को कोर्ट में पेश नहीं किया जा रहा। वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जेल परिसर के अंदर भी साफ सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।


Popular posts